जीवन की हर रस्म में
हर गम को सहन करने वाला
वो मेरा दिल ही तो है
क्यों न इससे ही प्यार करुं
हर रिश्तें पर जो न्यौछावर हुआ
वो मेरा दिल ही तो है
क्यों न इसका इकरार करुं
उम्र की ऊंची नीची पगडंडियों पर
बिन रफ्तार खोये साथ चला
वो मेरा दिल ही तो है
क्यों इससे मैं इंकार करुं
घायल हुआ दुनिया के दस्तूरों से
बिन शिकायत धड़कता रहा
वो मेरा दिल ही तो है
क्यों न इसका इकरार करुं
जिस्म की हर कमजोरी को
हर पल सहा
वो मेरा दिल ही तो है
क्यों न उसका शुक्रिया अदा करुं
जन्म से पहले से
मृत्यु तक की यात्रा का हमसफर
निर्धन पर निडर
वो मेरा दिल ही तो है
क्यों न उसका ही गुणगान करुं
रचियता✍️कमल भंसाली